वायरल भोजपुरी:Keshari lal yadav और Shilpi Raj के गाने पर लड़की ने मचाया धमाल, डांस स्टेप की हो रही चर्चा!

Aug 14, 2022, 08:27 AM IST

Bhojpuri Dance Viral Video: खेसारी लाल यादव (Keshari lal yadav ) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया भोजपुरी ट्रेंडिंग सॉन्ग (Trending Bhojpuri Song ) 'मकई के बाल ले लs' (Makai Ke Bal Le La ) धमाल मचा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स पर इस गाने का खुमार खुब देखने को मिल रहा है. इंटरनेट यूजर्स 'मकई के बाल ले लs' गाने पर जमकर वीडियो और रील्स बना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link