अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया ! CCTV में छतरी के साथ आया नजर
Apr 01, 2023, 15:45 PM IST
Amritpal Singh Viral Video : अमृतपाल सिंह का नया वीडियो सामने आया है. अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह की वीडियो सामने आया.होशियारपुर में डेरा तपोवन साहिब तानुली गांव का वीडियो.वीडियो 29 मार्च का बताया जा रहा है.28 को अमृतपाल और पपल प्रीत यहीं नोवा गाड़ी छोड़ भागे थे.पुलिस लगातार पीछा करके उनको तलाश रही थी