Viral Video: UCC का विरोध करने वाले मौलानाओं की खान सर ने लगा दी क्लास, वीडियो वायरल
प्रदीप कुमार राघव Sat, 08 Jul 2023-1:46 pm,
Khan Sir on UCC: समान नागरिक संहिता यानी UCC के खिलाफ मौलानाओं ने दुनियाभर की दलील दी हैं, जिस पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मशूहर खान सर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. खान सर ने यूसीसी पर मौलानों की क्लास लगाते हुए कहा कि चोरी करते हैं तो IPC कानून मानते हैं वहां क्यों नहीं इस्लामिक कानून दिखता है. उन्होंने कहा कि इस्लामिक कानून मानना है तो पूरी तरह मानना चाहिए.