राकेश टिकैत के सामने भिड़े खाप पंचायतों के चौधरी, होते-होते बची महाभारत Video Viral
Jun 02, 2023, 19:09 PM IST
Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत के प्रतिनिधि जुटे. हालांकि यहां आपस में ही कुछ लोगों के बीच हुई कहासुनी. मंच पर माइक पर बोल रहे थे प्रतिनिधि और तभी माइक लेने की मची होड़. राकेश टिकैत के सामने किसी तरह उन्हें शांत कराया गया.