खतौली से विधायकी गंवा चुके विक्रम सैनी ने मुजफ्फरनगर दंगे पर तोड़ी चुप्पी,देखें VIDEO
Nov 09, 2022, 13:09 PM IST
वेस्ट यूपी की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Assembly BYpoll 2022) से विधायक सदस्यता गंवाने वाले विक्रम सैनी (Vikram Saini) ने कहा है कि मुजफ्फरनगर दंगों (Muzaffarnagar Riots) में बीजेपी (BJP) नेताओं को फंसाया गया है. मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान (Muzaffarnagar MP Sanjeev Balyan) , उमेश मलिक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बयान दिया है.