Desi Girl Trending Video: खेसारी और अक्षरा सिंह के गाने `धोखा देती है` पर देसी गर्ल ने किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख क्रेजी हुए फैंस
Nov 04, 2022, 12:36 PM IST
Cute Girl Dance Viral Video: खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में खूब पॉपुलर है. इस जोड़ी के म्यूजिक एल्बम से लेकर फिल्में तक फैन्स को खूब पसंद आती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों स्टार्स की फिल्म ''बलम जी आई लव यू" का गाना 'धोखा देती है' पर क्यूट देसी गर्ल कमर लचकाकर गजब का डांस करती नजर आ रही है. गाने पर क्यूट गर्ल का डांस यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. देखें वीडियो...