Trending Bhojpuri: देसी छोरी पर चढ़ा खेसारी के `बोन्धु तीन दिन 2.०` का ऐसा खुमार, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!
Oct 08, 2022, 08:54 AM IST
Khesari Lal Yadav & Shilpi Raj Trending Bhojpuri Song:भोजपुरी सिनेमा के खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का ट्रेंडिंग भोजपुरी सॉन्ग "बोन्धु तीन दिन 2.०' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. खेसारी के 'बोन्धु तीन दिन 2.०' भोजपुरी गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और शॉर्ट वीडियो बना रहे हैं. 'बोन्धु तीन दिन 2.०' भोजपुरी गाने पर एक देसी छोरी का बेहतरीन डांस का वीडियो गर्दा उड़ा रहा है.