खेसारी लाल यादव के वायरल सॉन्ग `लहंगा लखनऊआ` पर देसी गर्ल किया धमाकेदार डांस, वीडियो उड़ा रहा गर्दा
Nov 21, 2022, 18:45 PM IST
Lehnga Luckhnaowa Song: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'लहंगा लखनऊआ' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 'लहंगा लखनऊआ' गाने पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स बना रहे हैं. इस गाने पर एक देसी गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी गर्ल छत पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.