Viral Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के `देख बरसता बरखा के पानी` भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया धमाकेदार डांस
Sep 22, 2022, 13:18 PM IST
Khesari Lal Yadav Ka Gana: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का भोजपरी गाना 'छतरी जल्दी लगाव' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. 'छतरी जल्दी लगाव' भोजपरी गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर वीडियो और रील्स बना रहे हैं. भोजपरी गाने पर एक किशोरी का बेहतरीन डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किशोरी जमकर डांस करते हुए नजर आ रही है.