Desi Girl Dance: खेसारी के `पिया जी के मुस्की` वाले गाने पर देसी गर्ल ने डांस कर उड़ाया गर्दा, दीवाने हुए यूजर्स
Sep 16, 2022, 03:45 AM IST
Bhojpuri Dance Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देसी गर्ल भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने पिया जी के मुस्की पर शानदार डांस कर रही है. देसी गर्ल के धमाकेदार वीडियो पर कमेंट्स और लाइक्स की खूब बारिश हो रही है. देसी गर्ल की लचकती कमर ने दर्शकों का दिल जीत लिया. आप भी देखें ये वीडियो...