Viral Bhojpuri:खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना `लहंगा में मीटर` पर बच्चे ने हाफ पैंट में किया FUNNY DANCE
Sep 18, 2022, 12:54 PM IST
Lahanga Me Mitar Bhojpuri Viral Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने रिलीद होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगते हैं. खेसारी के नए और पुराने भोजपुरी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं. उनके गानों पर बने रील्स सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. भोजपुरी गाना 'लहंगा में मीटर' पर एक बच्चे का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चा हाफ पैंट में जमकर थिरकते हुए नजर आ रहा है. बच्चे के डांस के वीडियो को तेजी से वायरल हो रहा है.