Khurja Nagar Palika:खुर्जा नगर पालिका में भ्रष्टाचार का अनोखा खेल, वीडियो देख दंग रह जाएंगी आंखें
Jun 23, 2022, 13:58 PM IST
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की खुर्जा नगर पालिका में भ्रष्टाचार की ऐसी तस्वीर सामने आई है. जिससे लगता है कि अभी भी प्रशासन और व्यवस्था में ऐसे कितने ही लोग हैं जिन्हें प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैये का कतई डर नहीं है. दरअसल यहां खुर्जा नगर पालिका में नगर पालिका चेयरमैन पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगा है. आरोप है कि नगर पालिका चेयरमैन के करीबी ने नगर पालिका के ट्रैक्टर के टायर अपने ट्रैक्टर के टायर में बदलवा दिए. इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है. वहीं जब इस मामले की खबर नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को लगी तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन परवीन फड्डा भी मौन साधे हुए हैं.