पुलिसवालों के सामने सड़क पर महिलाओं में चली चप्पलें और लात-घूंसे
May 17, 2023, 23:09 PM IST
पुलिसवालों के सामने महिलाओं में चली चप्पलें और लात-घूंसे. आधा दर्जन पुलिसवाले रोकते रहे पर महिलाएं नोचती रहीं एक दूसरे के बाल. चप्पलें लात-घूंसे चले. आगरा में पुराने झगड़े को लेकर 2 महिलाओं में हुआ विवाद. चप्पल मारने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल