पेरेंट्स जरूर देखें: जूस पी रहे बेटे का वीडियो बनाना पिता को पड़ा मंहगा, लॉजिक देकर लगाई डांट
Jun 04, 2022, 23:54 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा कार में बैठा नजर आ रहा है. उसके हाथ में गन्ने के जूस का गिलास पकड़े हुए है. जैसे ही उसके पिता बोलते हैं- हैलो मोलिक... वो शुरू हो जाता है. यार क्या है यार आपको? मतलब मैं कुछ खाता हूं, पीता हूं, हर जगह आप कैमरा लेके घुस जाते हो.. हर चीज में. मतलब कुछ करने ही नहीं देते. और ये मेरे साथ ही नहीं. हर बच्चे के साथ होता है. हर बच्चे के मां-बाप चाहते हैं कि वो इंफ्लूएंसर बने. पूरी जिंदगी इस कैमरे में ही घूम रही है. दिन भर, वीडियो, वीडियो, वीडियो!. बच्चे की बात सुनकर पिता चुप हो गए. बस वो अपने बेटे से पूछते हैं कि बेटा गन्ने का जूस पी रहे हो या कुछ और. इस पर वो जवाब देता है कि वो गन्ने का रस पी रहा है और प्लीज उसका वीडियो ना बनाएं.