Killi and Neema Paul ने ऐश्वर्या राय के खूबसूरत गाने पर भारतीय ड्रेस में दिखाईं अदाएं, वीडियो वायरल
Dance on Hai Mera Dil Song of Aishwarya:अफ्रीकी देशी तंजानिया की किली और नीमा पॉल की मशहूर जोड़ी ने इस बार ऐश्वर्या राय के मशहूर गाने में भारतीय पोशाक में अपनी अदाओं को जादू दिखाय. किली कुर्ता पायजामा तो वहीं नीमा ने लहंगा चोली में ऐश्वर्या राय की जोश फिल्म के 'हाय मेरा दिल' गाने पर Beautiful Expression दिए. किली और नीमा पॉल का यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.