किंग कोबरा को मस्ती से हैंडपंप पर नहाते दिखा आपने, सांप का ये वीडियो वायरल
Apr 10, 2023, 15:07 PM IST
Snake Viral Video : मार्च-अप्रैल की प्रचंड गर्मी में किंग कोबरा को नहाते देखा है क्या आपने. किंग कोबरा को देख घिग्घी बंध जाती है, लेकिन एक शख्स द्वारा बाल्टी में पानी भरकर उसने उसे नहलाते देखा है क्या आपने.सांप भी आराम से गर्मी में नहाते दिखा. युवक ने उसे टच भी किया पर घबराया नहीं. दिलेर शख्स का वीडियो हो रहा वायरल.