कोतवाली में निकल आया किंग कोबरा, कंकड़ मारते दिखे कोतवाल साहब
Jan 19, 2023, 05:54 AM IST
Cobra Enters Kalpi Kotwali Jalaun: जालौन के कालपी कोतवाली में उस वक्त पुलिसवालों में हड़कंप मच गया जब यहां कोतवाली परिसर में किंग कोबरा सांप निकल आया. एक तरफ जहां कुछ पुलिस वाले इधर-उधर भागते नजर आए तो वहीं थानेदार साहब कोबरा सांब को कंकड़ मारकर भगाते नजर आए.