Watch Video: जानिए क्यों थाने में किन्नरों ने किया डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Oct 19, 2022, 10:09 AM IST
उत्तर प्रदेश का एक जिला किन्नरों के डांस को लेकर सोशल मीडिया काफी चर्चाओं में है. चर्चा इसलिए क्योंकि किन्नरों ने किसी के घर पर बधाई नहीं गाया या डांस नहीं किया, बल्कि ये डांस यूपी पुलिस के थाने में किया गया. दरअसल, मामला यूपी के बहराइच जिले का है. जहां थाना रिसिया में अचानक ढोल, मंजीरे और घुंघरू की आवाज से पूरा थाना परिसर में गूंज उठी. वहीं, ढोलक की थाप पर किन्नरों का एक समूह थानाध्यक्ष कक्ष के सामने नाचता गाता नजर आया. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक तकरीबन एक माह पहले थाना रिसिया इलाके में किन्नरों के दो गुटों के बीच आपस में मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में थाना रिसिया में मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोप है कि इस घटना के एक माह बीत जाने के बावजूद, पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाले रही. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी का विरोध जताने के लिए किन्नरों का समूह चलके थाने पहुंचा था. देखे वीडियो...