Viral Video: गुब्बारे से खेलते बिल्ली के बच्चों का यह वीडियो आप का मन मोह लेगा
Oct 07, 2022, 20:45 PM IST
Cute Kitten Viral Video: बच्चे चाहे इंसानों के हो या फिर जानवरों के, खेलना मौज मस्ती करना सभी को पसंद होता है. अब इस वीडियो को ही देखिए. इसमें बिल्ली के दो छोटे बच्चे एक बलून के साथ खेल रहे हैं. यह तस्वीर ठीक उसी तरह की है कि जब घर में दो बच्चों को बलून मिल जाता है तो किस तरह से वे उछल- उछल कर उस गुब्बारे के साथ खेलते हैं.