Singer KK के ये गानें हमेशा रहेंगे अमर, इनमें से कौन-सा गाना है आपका फेवरेट ?
Jun 01, 2022, 11:56 AM IST
Singer KK Best Songs: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नत की मौत ने संगीत प्रेमियों को जोरदार झटका दे दिया. 31 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास जैसे ही केके की मौत की खबर आई, किसी को भी यकीन नहीं हुआ. मन मानने को तैयार ही नहीं कि केके की मौत हो गई है और अब वह इस दुनिया में नही है. फैंस से लेकर सिलेब्रिटीज को बड़ा शॉक लगा है. केके अपने पहले एल्बम "पल" के बाद प्रसिद्ध हुए, उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए. इस वीडियो में देखिए केके के वो गाने जो हमेशा उन्हें संगीत प्रेमियों के दिलों में जिंदा रखेंगे..