इंडिया के अलावा जानिए किन देशों में कैसे मनाया जाता है APRIL फूल, मिठाई बांटने से मुर्गा चुराने तक अनोखी परंपरा
Apr 01, 2023, 14:45 PM IST
आज एक अप्रैल को अप्रैल फूल मनाया जाता है. इस खास दिन पर हम सभी अपने चाहने वालों को मुर्ख बनाते हैं. कितना मज़ा आता है ना जब कोई आपकी बातों में बड़ी ही आसानी से मुर्ख बन जाता है,लेकिन क्या आप जानते हैं इंडिया के अलावा ऐसे और देश है जहां पर अप्रैल फूल के दिन लोग अपने करीबियों को मुर्ख बनाते है, ये जानने के लिए आप देखिए पूरी वीडियो...