Anju Full Story: पहले पति अरविंद से अदावत, पाकिस्तान में नसरुल्लाह संग दावत...ये है अंजू की पूरी कहानी
Anju-Nasrullah Full Story in Hindi: एक और जहां टीवी चैनल्स पर लव जिहाद और सीमापार से आतंकवाद का मुद्दा छाया रहता था वहीं अब अंजू और नसरुल्लाह की प्रेम कहानी पर बहस हो रही है. फेसबुक वाले दोस्त नसरुल्लाह से निकाह करने वाली अंजू ने पाकिस्तान जाने के लिए ना केवल अपने घरवालों को गुमराह किया बल्कि पाकिस्तान पहुंचकर भी उसने सच्चाई नहीं बताई और अब जब अंजू और नसरूल्लाह के निकाह के बाद उनकी दावत की तस्वीरें भी सामने आ गईं तो अब अंजू की जुबानी उसकी कहानी भी कोई मायने नहीं रखती. इस वीडियो में देखें अंजू की पूरी कहानी क्या है.