Encounters in UP in Yogi Raj: योगी राज के 6 साल में कितने अपराधी खाक में मिले, ये है पूरा आंकड़ा
Data of Encounters in UP in Yogi Government: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 6 साल हो चुके हैं. जब से योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद संभाला तभी से अपराधियों की उलटी गिनती शुरू हो गई. कई बड़े अपराधियों ने तो अपराध का रास्ता छोड़ दिया है और जिन्होंने नहीं छोड़ा वो एक के बाद एक एनकाउंटर कार्रवाई में ढेर हो रहे हैं. इस वीडियो में आपको बताते हैं योगी राज के बीते 6 साल में अब तक कितने अपराधियों का एनकाउंटर हो चुकाहै.