Hearing Problem: कान में सीटी और शोर की आवाज को ना समझें जुकाम की शिकायत, ये एक गंभीर बीमारी के संकेत...
ENT Specialist on Hearing Problem: कभी-कभी कुछ लोगों के कानों में सीटी या जंगल में चिटर-चिटर जैसी आवाज का शोर सुनाई देने लगता है. हालांकि ऐसा कभी-कभी जुकाम में भी महसूस होता है. लेकिन ENT स्पेशलिस्ट की मानें तो यह कुछ गंभीर बीमारियों के भी लक्षण हो सकते हैं. कानों की इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और समय पर इसका इलाज कराना जरूरी है.