सुनिए: नवरात्रि में 9 शक्ति पीठों की कहानी-चमत्कारी हैं मां नैना देवी, दर्शन करने से दूर हो जाती हैं बीमारियां
Apr 16, 2021, 12:18 PM IST
नवरात्रि के पावन दिनों में zeeupuk आपके लिए लाया है हर रोज एक शक्तिपीठ की कहानी. आज नवरात्रि का चौथा दिन हैं. आज हम आपको बताएंगे चौथे शक्तिपीठ के बारे में. ये शक्तिपीठ है हिमाचल प्रदेश में स्थित नैना देवी मंदिर. ये शक्तिपीठ देश-विदेश के लोगों की आस्था का केंद्र है. यह 51 शक्ति पीठों में से एक है. आइए जानते हैं इस रहस्यमयी मंदिर के बारे में. देखिए भक्ति और आराधना से भरा ये Video और जानें इस शक्तिपीठ के बारे में अनसुनी बातें..