Video: यूपी का `रंगबाज` डॉन, जिसने करोड़ों में ली CM को मारने की सुपारी
Oct 16, 2020, 12:57 PM IST
90 के दौर में पूर्वांचल के माफियाओं के छक्के छुड़ाने के लिए 20 साल के एक नौजवान ने सुपारी किलर के तौर पर अपराध की दुनिया में एंट्री ली. पिता शिक्षक थे लेकिन बेटा बन गया उस दौर का सबसे महंगा हत्यारा. रंगबाजी का शौक रखने वाला ये डॉन आला दर्जे का अय्याश भी था, जिसकी कहानी पूरी फिल्मी थी.