मदरसों में योग दिवस मनाने के निर्देश पर भड़के शफीकुर रहमान बर्क, जानें भाजपा और योग गुरुओं का मत
Jun 14, 2023, 12:27 PM IST
Shafiqur Rahman on Yog Diwas in Madrasa: सरकार द्वारा यूपी के मान्यता प्राप्त मदरसों में योग दिवस मनाने के निर्देश पर सपा नेता शफीकुर रहमान भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि सरकार चाहती है कि मुस्लिम बच्चे मजहबी तालीम हासिल ना करें. सरकार को कुछ मनाना है तो तालीम दिवस मनाएं. वहीं इस मुद्दे पर भाजपा, सपा और योग गुरुओं का क्या कहना है देखिये बर्क के 'हठ योग' पर बड़ी बहस.