WATCH: जानिए क्या है बजरंगबली के `रोने` की सच्चाई, कब और कैसे निकलते हैं आंसू
Aug 25, 2023, 09:36 AM IST
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बजरंग बली की प्रतिमा की आंख से आंसू निकल रहा है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं सामने आती रहती है. लोगों ने कहा भगवाव रो रहे हैं, तो कोई कह रहा भगवान को कोई पीड़ा है. इस दौरान किसी ने मूर्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वैज्ञानिकों से जब इस बारे में बात की गई तो बताया गया कि बजरंगबली की मूर्ती पर रोजाना सिंदूर लगाया जाता है. सिंदूर में मरक्यूरिक ऑक्साइड की प्रचुर मात्रा होती है. यह बहुत तेजी से पानी को सोखता है. एक समय बाद वही पानी बूंदों के रूप में मूर्ति पर नजर आता है.