Video: सिर्फ मुस्लिम औरतों पर ही क्यों लागू होते हैं सारे नियम, मौलानाओं को देते नहीं बना जवाब
Darul Uloom Bans Women Entry: सहारनपुर दारुल उलूम देवबंद कैंपस में महिलाओं की एंट्री बैन किये जाने ने एक फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मुस्लिम समुदाय में सारे नियम महिलाओं पर ही क्यों लागू होते हैं. इस विषय पर ज़ी न्यूज की डिबेट में जब यह सवाल इस्लामिक स्कोलर शेख अलीमुद्दीन असदी से किया गया तो उनकी बोलती बंद हो गई, उनके पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं था.