UCC Bill: क्या उत्तराखंड UCC Bill है बीजेपी का चुनावी हथकंडा, देखें क्या कह रहे हैं पक्ष और विपक्ष के नेता
Uttarakhand UCC Bill: उत्तराखंड सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक विधानसभा के पटल पर क्या रखा, उत्तराखंड ही क्या पूरे देश में इस पर बयानबाजी होने लगी. मुस्लिम धर्म गुरु और मौलाना तो इसका विरोध कर ही रहे हैं, विपक्ष भी इस बिल के खिलाफ जहर उगल रहा है. देखें अलग-अलग पार्टियों के नेताओं का इस बिल के खिलाफ क्या कुछ कहना है.