Hathras ka Video: कैसे एक नौकरी पेशा बाबा बन गए? जानें, भोले बाबा का पिछला रिकॉर्ड?
Hathras ka Video: यूपी के हाथरस में साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ को बाबा नारायण हरि के नाम से भी जाना जाता है. वह कभी पुलिस विभाग में नौकरी किया करते थे. कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के बहादुर नगर के निवासी ‘भोले बाबा’ का असली नाम सूरज पाल सिंह (70 साल) है. अनुसूचित जाति (एससी) के सूरज पाल ने करीब दो दशक पहले पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने इसके बाद आध्यात्म का रुख किया और ‘भोले बाबा’ बने. वीडियो देखें