Naveen-Ul-Haq : कौन हैं कोहली का हाथ झटकने वाले नवीन उल हक, जानिए इस वीडियो के जरीए....
May 02, 2023, 17:09 PM IST
इंडियन क्रिकटर विराट कोहली अपने स्वीट नेचर के जरिए लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं, ऐसी में विराट कोहली से पंगा लेने वाले नवीन उल हक के बारे में फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर कौन हैं नवीन उल हक जिसके चलते इस विवाद की शुरुआत हुई. आइये हम आपको बताते हैं उनके बारे में...