Video: जानें कौन हैं Pankhuri Gidwani, जिन्हें सरकार ने सौंपी है Khadi के प्रचार की जिम्मेदारी
Jan 29, 2021, 12:00 PM IST
उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि खादी को देश और दुनिया के हर कोने में पहुंचाना है. इसके लिए सरकार ने खादी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पंखुड़ी गिडवानी (Pankhuri Gidwani) को सौंपी है. प्रदेश के खादी और Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises (MSME) मिनिस्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अवध शिल्पग्राम में आयोजित खादी महोत्सव के दौरान इसका ऐलान किया. पंखुड़ी गिडवानी का ताल्लुक लखनऊ से है और वह एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर होने के साथ ही मिस इंडिया-2016 की रनर-अप भी हैं. विस्तार से जानें पंखुड़ी के बारे में