Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा एक पक्षी की सूझबूझ पर हुए फिदा, रखना चाहते है इसे नौकरी पर
Sun, 07 Aug 2022-9:07 pm,
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट्स और अपने परोपकारी स्वभाव के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. और इस बार आनंद महिंद्रा एक चिड़िया को अपनी कंपनी में नौकरी देने की बात कर रहे हैं. देखने में यह चिड़िया दूसरी आम चिड़ियों की तरह ही है, लेकिन जब आनंद महिंद्रा जी ने इस चिड़िया को नौकरी देने की बात कही है तो आखिर इस चिड़िया में कुछ तो खास होगा ही. तो आपको बता दें कि यह चिड़िया अपने चूजों को सांप जैसे शिकारियों से बचाने के लिए अपने घोसले में नकली रास्ता बनाती है. शिकारी इसे असली रास्ता समझ लेते हैं और धोखा खा जाते हैं. बस इस चिड़िया की इसी सूझबूझ और चालाकी पर आनंद महिंद्रा फिदा हो गए. आनंद महिंद्रा ने इस चिड़िया की एक तस्वीर भी साझा करते हुए लिखा है, "नेचर सच में लाजवाब है मुझे लगता है कि हमें इस चिड़िया को अपने कॉरपोरेट रिस्क और कॉरपोरेट स्ट्रेटजी डिपार्टमेंट में रिक्रूट करना चाहिए." दरअसल इस ट्वीट के जरिए आनंद महिंद्रा का इशारा ऐसे लोगों को भर्ती करने से है जो इस चिड़िया जैसी नीतियां बनाकर कंपनी को जोखिम से बचा सकें. बता दें कि यह चिड़िया अफ़्रीका के अंगोला बोत्सवाना नामीबिया दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे जैसे प्रांतों पाई जाती है और इसका नाम पेंडुलाइन टिट या साउदर्न पेंडुलाइन टिट है.