Cheetah Making Cat Sound: बिल्ली के जैसे म्याऊं-म्याऊं क्यों कर रहा ये चीता? मजाक उड़ाने से पहले जान लें सच्चाई वरना बन जाएंगे पोपट
Sep 18, 2022, 14:14 PM IST
Cheetah Making Cat Sound: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से चीते लाए जा रहे हैं. इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया. इस बीच सोशल मीडिया पर इन चीतों का एक वीडियो भी वायरल हुआ वायरल होते वीडियो में चीते की आवाज सुनाई दी. इस आवाज के सामने आने के बाद.. चितों पर राजनीति शुरू हो गई.. लोग अलग अलग तरह की बातें कहने लगे.. कोई कह रहा की चिते मिमिया रहें हैं कोई कह रहा ये चीते कम और लकड़बग्घा ज्यादा लग रहे हैं. लोगों के इसी भ्रम को खत्म करने के लिए जान क्वेरी के आज के इस अंक में आपको जानने को मिलेगा की ये चीतें दहाड़ने और गर्जने के बजाए बिल्ली के जैसे म्याऊं म्याऊं और चिडियों के जैसे चहचहाने जैसी आवाज क्यों निकालते हैं....