WATCH: पैर में लिपटा रहां जहरीला कोबरा, घंटों तक जान की भीख मांगती रही महिला
Aug 28, 2023, 16:38 PM IST
Watch: यूपी के महोबा में सावन के आखिरी दिन एक कोबरा अचानक घर में घुस गया. सांप महिला के पैरों में करीब तीन घंटे तक फन फैलाकर लिपटा रहा. पुलिस ने सपेरे को बुलाकर महिला की जान बचाई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वीडियो.