Video: कृपालु महाराज की बेटी विशाखा का मौत से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया, हो गया था अहसास
कृपालु महाराज की बेटी विशाखा त्रिपाठी एक वीडियो सामने आया है, जो की मौत से ठीक पहले का बताया जा रहा है. विशाखा बता रही हैं कि दिन बहुत कम रह गए हैं और कभी भी टिकट कट सकता है. कार एक्सीडेंट में पिछले दिनों उनकी मौत हो गई थी. जबकि दो बहनें घायल हैं. लोग कह रहे हैं कि उन्हें अपनी मौत का पहले ही अहसास हो गया था.