Krishna Janmabhoomi: काशी के बाद अब शाही ईदगाह परिसर का होगा सर्वे, हिंदू पक्ष की याचिका कोर्ट ने की स्वीकार
Mathura Shahi Eidgah: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार कर लिया है. हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के कोर्ट कमीशन सर्वे को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड की दलीलों को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि 18 दिसंबर को तय होगा कि सर्वे करने कौन-कौन जाएगा और कितने लोग सर्वे की टीम में होंगे.