KRK Son: - KRK की जान को खतरा- कमाल राशिद खान के बेटे का दावा, अभिषेक बच्चन, देवेंद्र फडणवीस से मांगी मदद
Sep 09, 2022, 13:10 PM IST
3 साल पुराने छेड़खानी के मामले में फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को जमानत मिल गई, लेकिन अब उनकी जान पर खतरा मंडरा रहा है. यह दावा किया है कि KRK के बेटे फैजल कमाल ने. केआरके के बेटे फैजल कमाल ने केआरके के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है जिसमें फैजल कमाल ने लिखा है कि कुछ लोग मेरे पिता को मारने के लिए उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं. मैं अभी केवल 23 साल का हूं और लंदन में रह रहा हूं. मेरी समझ नहीं आ रहा कि मैं अपने पिता की कैसे मदद करूं. मैं अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेंद्र फडणवीस से रिक्वेस्ट करता हूं कि वह मेरे पिता की जान को बचाएं मैं और मेरी बहन उनके बगैर मर जाएंगे. फैजल आगे लिखते हैं- क्योंकि मेरे पिता की जिंदगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, हम नहीं चाहते कि मेरे पिता सुशांत सिंह राजपूत की तरह मर जाएं, मैं देश की जनता से अनुरोध करता हूं कि मेरे पिता की सलामती के लिए मेरा सपोर्ट करें.