traffic diverted: पुल के आसपास का हिस्सा बहने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत, रामनगर के लिए किया ट्रैफिक डायवर्ट
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी-कालाढूंगी-रामनगर-देहरादून स्टेट हाईवे को 10 दिन के अंदर ठीक करने के निर्देश दिए हैं. बीते दिनों भारी बारिश की वजह से तीसरी बार पुल के आसपास का हिस्सा बह गया था. जिससे आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है. फिलहाल अन्य वैकल्पिक रास्तों से हल्द्वानी से रामनगर के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और वैली ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है.