`दुर्भाग्यपूर्ण है कि देखना पड़ा ऐसा समय`, अयोध्या पहुंचे कुमार विश्वास का बयान
Kumar Vishwas Ayodhya Ram Mandir : प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अयोध्या पहुंचे. सरयू में दर्शन पूजन करने के बाद हनुमानगढ़ी और रामलला का किए. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राम मंदिर और अयोध्या के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि "अयोध्या आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य जैसा है, मनु की राजधानी है और पहला मनुष्य और मानव यही तैयार हुआ. हम हो कहीं के भी लेकिन मूल निवासी हैं अयोध्या के ही है. राम मंदिर पर कहा 500 वर्षों की तपस्या पूर्ण हो रही है" देखिए वीडियो.