रामचरितमानस की एक और चौपाई को लेकर विवाद, कुम्हार समाज ने जताई आपत्ति
Feb 17, 2023, 13:45 PM IST
Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस की और चौपाई को लेकर फिर विवाद खड़ा हो गया है. इस बार कुम्हार समाज ने रामचरितमानस की एक अन्य चौपाई पर आपत्ति जताई है. कुम्हार समाज द्वारा ताजा पोस्टर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर लगाए गए हैं. कुम्हार समाज के मुताबिक कथित चौपाई से उनका समाज आहत हुआ है. कुम्हार समाज ने इस चौपाई को हटाने की मांग की है.