Watch Video: महाकुंभ में विशेष पूजा से कुंडली दोष निवारण, शादी-ब्याह में आ रही दिक्कत होगी दूर
Prayagraj/ Vishal Singh: अगर आपकी कुंडली मे दोष है या कुंडली मे दोष होने की वजह से शादी का योग नहीं बन पा रहा है तो आइए महा कुम्भ. कुम्भ के दौरान मां कात्यायनी मंत्र का विशेष जाप अभ्यास पुरोहितो द्वारा कराया जा रहा है जिससे कुम्भ में आने वाले तमाम उन लोगों को इस पूजा का फायदा हो सके जिनकी कुंडली मे दोष है या जिनकी कुंडली मे दोष होने की वजह से शादी नहीं हो पा रही है.