Video: मरीज के भेष में कुशीनगर CMO का अस्पताल पर छापा, दलालों के गैंग का किया भंडाफोड़
Kushinagar News: कुशीनगर CMO सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं का निरीक्षण करने मरीज के भेष में पहुंच गए. कुर्ता और सिर पर गमछा देख उन्हें कोई पहचान नहीं सका. इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल में कई अव्यवस्थाएं पाईं तो वहीं मरीजों को इलाज दिलाने के नाम पर दलाली करने वालों को पुलिस को पकड़ाया. देखिये कैसे कुशीनगर सीएमओ बन गए CID.