Kushinagar Ghost: बार-बार आया `भूत`, जांच में क्या सबूत? मौत के बाद दर्ज कराया केस?
Kushinagar Ghost: तीन साल पहले मौत और उसके बाद दर्ज कराया केस, सवाल ये कि एक भूत कैसे केस दर्ज करवा सकता है, सवाल ये कि कैसे पुलिस एक भूत का बयान दर्ज कर सकती है, सवाल ये कि एक भूत वकालतनामें पर दस्तख्त कैसे कर सकता है? ये वो सवाल हैं जो इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने आए तो वो भी सकते में आ गया और फिर यूपी पुलिस को कोर्ट की फटकार का सामना करना पड़ा, क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में.