Kushinagar video: भेड़िया समझ सियार को उतारा मौत के घाट, 6 लोगों पर किया था हमला
कुशीनगर में पागल सियार का आतंक इस कदर फैला है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है. पागल सियार ने अब तक गांव के 6 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया है. पागल सियार को भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. विलुप्त प्रजाति का बताया जा रहा पागल सियार प्रजाति की तीसरी नश्ल का खतरनाक सियार था जिसका अब अंत हो गया है. वन विभाग की टीम मृत सियार को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.