Kushinagar: कोई देख नहीं पाता तो कोई सुनता नहीं..कुछ बोल नहीं पाते तो कई चलते नहीं.. ये है इस गांव की कहानी
Aug 21, 2022, 13:18 PM IST
Kushinagar: इंसान का शरीर पूरी तरह फिट होना ईश्वर का वह वरदान है जो हर किसी चाहिए. अगर किसी को दिखाई न दे और हाथ-पैर से दिव्यांग हो तो सोचिए उसको जिंदगी में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा. कुछ ऐसा ही हाल कुशीनगर के विकासखंड सुकरौली का मठ सूरज गिरी गांव के लोगों की है. जहां कई लोगों को शाम होते ही दिखाई देना बंद हो जाता है. कई ऐसे है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है. पढ़िए इस खास रिपोर्ट को ....