Kushinagar Viral: मंदबुद्धि युवक को दी गई तालिबानी सजा, चोरी के आरोप में की बेरहमी
Oct 26, 2022, 01:18 AM IST
कुशीनगर के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के खुदरा गांव में एक मंदबुद्धि युवक को बिजली के खंभे से बाधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा मंदबुद्धि युवक को बिजली के खंबे में बांध कर दिनदहाड़े बेरहमी से पीट रहे हैं. मंदबुद्धि युवक को बिजली के खंभे में बाधने से पहले से शरीर पर खुजली उत्पन्न करने वाला लेप लगाकर फिर बाइक के क्लचवायर से जमकर पिटाई की. पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस की सुस्त रवैये की वजह से पीड़ित लापता है. वायरल वीडियो बीते 23 अक्टूबर का बताया जा रहा है.