Kuwait fire: कुवैत में गैस लीक होने से भीषण हादसा, अग्निकांड में यूपी के 3 नागरिकों ने गंवाई जान
Kuwait fire:कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने से 45 मजदूरों की मौत हो गई. 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में करीब 40 से ज्यादा भारतीय हैं. जिनमें 3 यूपी के निवासी हैं. वहीं 12 केरल और 5 तमिलनाडु से थे. अन्य मृतक पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाल के हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हो चुकी हैं. मामले में योगी सरकार ने दूतावास से संपर्क किया है. कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के परिवारजनों की मदद को लुलु समूह भी आगे आया है. लुलु समूह के प्रमुख ने मृतक भारतीयों के परिवारजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वीडियो देखें