Labour day 2023: मजदूर दिवस पर जानिए, मजदूरों की कहानी उन्हीं की जुबानी
May 01, 2023, 11:45 AM IST
आज मजदूर दिवस है.ऐसे में मजदूरों के इसी खास दिन पर हम रूबरू हुए रायबरेली के मजदूरों से, लगभग डेढ़ सौ सालों से इस दिन हर वर्ष मजदूरों को लेकर बुद्धिजीवी जुटते हैं, गोष्ठियां और चिंतन होता है, लेकिन धरातल पर आज भी मजदूर के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना ही सबसे बड़ी चुनौती है. हर रोज़ की तरह आज भी मजदूर अपने अधिकारों से अनजान काम पर पहुंचे हैं. मजदूर दिवस हो या अन्य दिन उन्हें तो शाम तक बस बच्चों का पेट भरने की चिंता है.आइयें जानते हैं खुद मज़दूरों से क्या कहना है उनका...